वेंकैया नायडू करेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन

मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (23:27 IST)
तिरुपति। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू गुरुवार को पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।


मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी टी. रवि ने बताया कि उपराष्ट्रपति यहां बुधवार की शाम में पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह मंदिर में पूजा करेंगे। पिछले साल 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद नायडू की इस मंदिर की यह पहली यात्रा होगी। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी