NCP में फूट के बाद पार्टी छोड़ना चाहते थे सांसद अमोल कोल्हे, शरद पवार से मिलने पर बदला मन

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (07:31 IST)
Maharashtra Politics news : पेशे से अभिनेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य अमोल कोल्हे ने महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम से व्याकुल थे और पार्टी छोड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी प्रमुख शरद पवार से मिलकर अपने मन की बात कहने के बाद उनका विचार बदल गया।
 
कोल्हे राजभवन में अजित पवार के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की और 8 अन्य राकांपा विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान मौजूद थे। उन्होंने बाद में बयान जारी करके कहा कि उनकी निष्ठा शरद पवार के साथ है।
 
कोल्हे ने कहा कि राकांपा में बगावत के बाद वह बहुत असहज महसूस कर रहे थे और उन्होंने सांसद पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के लिए शरद पवार से मुलाकात की। कोल्हे ने बताया कि पवार साहब ने मुझसे कहा कि राकांपा के ताजा घटनाक्रम को लेकर बेचैनी सिर्फ मेरे मन में ही नहीं है, बल्कि राज्य के युवाओं और मतदाताओं के मन में भी है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख