काले धन पर उलझी सरकार, मोदी के मंत्री बोले- एक साल बाद मिलेंगे सही आंकड़े

शुक्रवार, 29 जून 2018 (17:11 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि स्विट्जरलैंड में भारतीयों द्वारा जमा किए गए कालेधन के सभी आंकड़े अगले वर्ष तक मिल जाएंगे।
 
गोयल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब स्विट्जरलैंड ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसके अनुसार वर्ष 2017 में भारतीय द्वारा उसके यहां जमा की गई धनराशि 50 फीसदी से अधिक बढ़कर सात हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।
 
गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास सभी जानकारियां हैं और यदि कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति को देश से बाहर रुपए जमा करने का साहस नहीं है और यह सरकार के कठिन परिश्रम से संभव हुआ है।
 
गोयल ने कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड के बीच एक संधि है जिसके तहत उसने भारत और कुछ अन्य देशों द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर विदेशी ग्राहकों के बारे में सूचनाएं साझा करना शुरू कर दिया है। एक जनवरी 2018 से 31 मार्च 2019 तक सभी डाटा उपलब्ध हो जाएंगे।
 
उन्होंने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसको अभी से कालाधन या अवैध लेन-देन की आशंका जताना सही नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी