मोदी बोले, महात्मा गांधी की प्रासंगिकता आज भी है

रविवार, 28 जनवरी 2018 (15:10 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के रास्ते 'कोरे' सिद्धांत नहीं थे बल्कि ये आज भी प्रासंगिक हैं।
 
मोदी ने आकाशवाणी पर अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के 40वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। गांधी ने सभी को एक नया रास्ता दिखाया है। इस दिन 'शहीद दिवस' भी मनाया जाता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिन हम देश की रक्षा में अपनी जान गंवा देने वाले महान शहीदों को 11 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि बापू का शांति और अहिंसा  का रास्ता भारत या दुनिया, व्यक्ति, परिवार हो या समाज- सभी लिए प्रासंगिक है। 
 
मोदी ने कहा कि पूज्य बापू जिन आदर्शों को लेकर जिए, पूज्य बापू ने जो बातें हमें बताई, वे आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। वे सिर्फ कोरे सिद्धांत नहीं थे। वर्तमान में भी हम  डगर-डगर पर देखते हैं कि बापू की बातें कितनी सही थीं। अगर हम संकल्प करें कि बापू  के रास्ते पर चलें, जितना चल सकें चलें, तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या हो सकती है? (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी