जिन दो आरोपी शूटर्स को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है उन आरोपियों के नाम हैं- सौरव और आशीष। दोनों दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल और STF ने मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाया था।
इससे पहले 3 मार्च को झज्जर पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को चिह्नित कर उन पर एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने कहा था कि आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। पुलिस ने जिन आरोपियों की पहचान की थी उनके नाम हैं- आशीष, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान और अतुल।
घटना के बाद राठी के ड्राइवर संजय सिंह ने पुलिस को बताया था कि अपराधियों ने गोली चलाने के बाद उनको धमकी दिया और कहा कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर पर बता देना। राठी तब अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे। उनके ड्राइवर और भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह गाड़ी चला रहे थे। संजय सिंह ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी। इसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना का CCTV वीडियो भी वायरल हुआ था।