नरेन्द्र मोदी 2029 तक बने रहेंगे भारत के प्रधानमंत्री

डॉ. रमेश रावत
रूचक नामक पंचमहापुरुष राजयोग के कारण नरेंद्र मोदी 2029 तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। ग्रहों एवं गोचर की चाल के कारण भारत में आगामी कुछ सालों तक देश में राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी। 
 
ज्योतिष और वास्तु में पीएचडी डॉ. अविनाश शाह ने ज्योतिषीय गणना के आधार पर दावा किया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि नरेन्द्र मोदी 2029 तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। डॉ. शाह के मुताबिक भारत में 2029 तक किसी प्रकार के सत्ता परिवर्तन का योग नहीं है। मोदी सरकार 2029 तक स्थायी रहेगी एवं नरेंद्र मोदी वर्ष 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। 2024 में भी मोदी के प्रबल राजयोग होने के कारण उनका प्रधानमंत्री बनना तो तय है ही, भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से और ताकतवर होकर केंद्र की सत्ता में लौटेगी। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली के अनुसार 2024 के आम चुनाव में भी मोदी पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में ज्यादा ताकत के साथ वापसी करेंगे।
क्या कहती है भारतवर्ष की कुंडली : प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. अविनाष शाह के अनुसार यदि भारत वर्ष की कुंडली का आकलन करें तो इसे हम निम्न बिंदुओं के अधार पर स्थिर सरकार की स्थिति को समझ सकते हैं- 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख