Government Employee : पेंशन आवेदन पत्र भरना हुआ आसान, सरकार ने जारी किया नया फॉर्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (22:00 IST)
New pension application form issued for employees : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को एक नया सरलीकृत पेंशन आवेदन पत्र जारी किया। कुल 9 अलग-अलग फॉर्म को एक ही फॉर्म- ‘फॉर्म 6ए’ में तब्दील कर दिया गया है, जिसे मंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया।
 
कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि सरलीकृत फॉर्म का जारी होना नागरिकों और पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का एक और कदम है। उन्होंने कहा, जारी किए गए नए एकीकृत फॉर्म को पेंशनभोगियों के लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, कई फॉर्म को संभालने की जटिलता को कम करने और आवश्यक समय तथा प्रयास में काफी कटौती करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ALSO READ: खुशखबरी! EPFO की पेंशन में हो सकता है इजाफा, जानिए कितनी मिल सकती है Pension
सिंह ने कहा कि इस उपयोगकर्ता-अनुकूल प्रणाली से लाखों वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होने की उम्मीद है, जिससे वे अपने पेंशन-संबंधी मामलों को अधिक आसानी और सुविधा के साथ प्रबंधित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने और राष्ट्र के विकास के लिए उनके ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग करने के अपने दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध है।
 
मंत्री ने कहा कि जारी की गई नई पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे वे अपना बहुमूल्य समय बचाते हुए अपनी ऊर्जा और विशेषज्ञता को संरक्षित करके ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण में प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम हो सकते हैं।
ALSO READ: नई पेंशन स्कीम UPS पर कर्मचारी संगठनों में दो फाड़, विधानसभा चुनाव फिर OPS फिर बनेगा चुनावी मुद्दा
नया फॉर्म केंद्र सरकार के उन सभी कर्मचारियों के लिए भविष्य/ई-एचआरएमएस (पोर्टल) पर उपलब्ध होगा जो दिसंबर 2024 और उसके बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ‘भविष्य’ पोर्टल पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की एक पहल है, जिसे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवानिवृत्ति बकाया का भुगतान और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है।
ALSO READ: यूपीएस कैसे ओल्ड पेंशन स्कीम और नेशनल पेंशन सिस्टम से अलग है? क्या कह रहे एक्सपर्ट और कर्मचारी यूनियन?
इस प्रणाली के तहत पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के भुगतान के लिए मंजूरी और प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है। प्रणाली के जरिए ई-पीपीओ डाउनलोड किया जा सकता है। ई-एचआरएमएएस को इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के रूप में जाना जाता है जिसमें सरकारी कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड सहित अन्य विवरण होते हैं। यह पेंशन की पूरी प्रक्रिया में कागज रहित कामकाज का मार्ग प्रशस्त करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी