शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलीं रक्षामंत्री सीतारमण, बताया देश के लिए प्रेरणा

बुधवार, 20 जून 2018 (14:40 IST)
जम्मू। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उस जवान के परिवार से मुलाकात की जिसकी आतंकवादियों ने ईद से 2 दिन पहले अपहरण करके हत्या कर दी थी। निर्मला ने जवान को देश के लिए एक प्रेरणा बताया। अधिकारियों ने बताया कि रक्षामंत्री के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
 
निर्मला सीतारमण सीमांत पुंछ जिले के सलानी गांव गईं और शहीद जवान औरंगजेब के पिता सहित परिवार से मुलाकात की। औरंगजेब के पिता एक पूर्व सैन्यकर्मी हैं और उन्होंने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का अपना संकल्प दोहराया।
 
उन्होंने कहा कि मैं यहां शहीद के परिवार से मिलने आई थी। उन्होंने औरंगजेब के बारे में कहा कि वे समूचे देश के लिए एक प्रेरणा हैं और यही संदेश मैं यहां से लेकर जा रही हूं।
 
44 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे कि 14 जून को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में उनका अपहरण कर लिया और उसी दिन उनकी हत्या कर दी। वे शोपियां जाने के लिए एक निजी वाहन में सवार हुए थे, जहां से उन्हें राजौरी जिले जाना था। आतंकवादियों ने कलामपोरा पहुंचने पर वाहन को रोक लिया और जवान का अपहरण कर लिया। पुलवामा जिले के कलामपोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सू गांव में उनका शव मिला। आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
शहीद के परिवार से रक्षामंत्री की इस मुलाकात से 2 दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी और वे शहीद जवान के अभिभावकों के साथ करीब आधे घंटे रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी