पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जद(यू) का दृढ़ विश्वास के साथ यह मानना है कि राष्ट्रपति देश की संसदीय प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं और नरेन्द्र मोदी सरकार को नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित करना चाहिए था।
दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने के अपने फैसले के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक सुबह थी और उस समय मेरे पटना में अन्य कार्यक्रम थे इसलिए मैं दिल्ली नहीं जा सका। अगर बैठक दोपहर में होती तो मैं इसमें शामिल होता। मैंने मंत्रियों और अधिकारियों की एक सूची भेजी थी जो बैठक में भाग ले सकते थे, लेकिन केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए बिहार से कोई प्रतिनिधि आज की बैठक में भाग नहीं ले रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक के 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने पर कुमार ने कहा कि पहले 1,000 रुपये के नोट वापस लिए गए और अब 2,000 रुपये के...मैं उनके इरादे नहीं समझ पाया हूं।