पिछले नौ माह में 3,500 एनआरआई पतियों ने पत्नियों को छोड़ा

सोमवार, 30 जुलाई 2018 (22:56 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज कहा कि पिछले नौ माह में एनआरआई पतियों द्वारा पत्नियों को छोड़े जाने की 3,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं।
  
 
इस दौरान अकेले पंजाब में इस तरह की 355 शिकायतें प्राप्त हुईं। जालंधर में ‘पंजाब में एनआरआई शादी से जुड़े मुद्दे’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठि में उन्होंने कहा, “आंकड़ों के विश्लेषण में कई तरह से उत्पीड़न या दुर्व्यवहार की बातें सामने आती हैं।
 
इनमें पत्नी को छोड़ने, भारत छोड़ने के बाद बाद पत्नी से संपर्क खत्म करने, थोड़े दिन के लिए शादी करने और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं।” 
 
शर्मा ने एनआरआई दुल्हों की पृष्ठभूमि की जांच की जरूरत पर बल दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी