नासिक मंडी में प्याज खुदरा भाव में 30 रुपए के आसपास बिक रहा है, जबकि इंदौर में मीडियम क्वालिटी का प्याज इसी दाम में ही मिल रहा है। हलका प्याज जरूर 20 रुपए के आसपास बिक रहा है। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें ला दी हैं।
प्याज दिल्ली में भी महंगा : दिल्ली में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक तक से प्याज आती है। इन दिनों आंध्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नया प्याज नहीं निकल पा रहा है। उसका असर दिल्ली पर भी पड़ता है। दिल्ली की मंडी में भी प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कहीं-कहीं तो प्याज की कीमतें 40-45 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।