Pakistani connection of Pahalgam attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और वहां के सेना प्रमुख असीम मुनीर का कनेक्शन भी सामने आया है। इस हमले के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो जुड़ते नजर आ ही रहे हैं, वहीं सेना प्रमुख और पूर्व आईएसआई चीफ असीम मुनीर के भड़काऊ बयान को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। हाल ही में मुनीर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था- 'कश्मीर हमारी गले की नस है, और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे'। मुनीर के बयान के कुछ दिन बाद भी ही यह हमला हुआ है। खुफिया रिपोर्ट्स में भी इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है।
ALSO READ: ओवैसी ने बताया, क्यों हुआ पहलगाम आतंकी हमला?