आज दूसरे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए 4 महानगरों में कितने कम हुए भाव...

Webdunia
शुक्रवार, 14 जून 2019 (13:11 IST)
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। देश के महानगरों में आज पेट्रोल के दाम 16 से 18 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमतों में 16 से 17 पैसे तक की कटौती की गई। इस कटौती से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है।
 
दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 70.18 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 64.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 72.44 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 16 पैसे सस्ता होकर 66.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
चेन्नई में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 72.90 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 67.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 75.88 रुपए प्रति लीटर, वहीं डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 67.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 2 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत टैक्स कम होने की वजह से अन्य राज्य और महानगरों की तुलना में काफी कम हैं। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के भाव 9 पैसे प्रति लीटर तक कम हुए, वहीं चारों महानगरों में डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख