देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 1 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.71 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
पिछले 3 दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 58 पैसे महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियां पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिए अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हुआ तथा क्रमशः 75.43 रुपए और 68.42 रुपए प्रति लीटर बिका।