वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 72.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दूसरी ओर डीजल दिल्ली में 31, कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई और चेन्नई में यह 17 पैसे सस्ता हुआ है। इन महानगरों में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को क्रमश: 62.58, 64.91, 65.51 और 66.02 रुपए चुकाने होंगे।