केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को संसद में बताया कि स्विस बैंक की शाखाओं में जमा भारतीयों की रकम में करीब 34 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्विस बैंक ने उन्हें लिखित में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 2014 से 2017 (मोदी सरकार) के बीच जमा रकम में 80 फीसदी तक की कमी आई है।
स्वामी ने इसको लेकर वित्त मंत्रालय में सचिव हसमुख अधिया पर सीधा हमला बोला था और कहा था कि वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी, एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक में डिपोजिट सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है, तो वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है। उन्होंने कटाक्ष किया था कि अधिया इससे भी ज्यादा मैनेज कर सकते थे।