रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत
51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी
PM Modi in Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे देश को रेलवे से जुड़ी 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। पीएम 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल के व्यस्त मार्ग पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों शहरों के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन 2022 में शुरू की गई थी। वे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और मैसूरु के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके अलावा वह झारखंड और ओडिशा में भी रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी।
राजस्थान जाएंगे मोदी : रेलवे को 85,000 करोड़ की सौगात देने के बाद पीएम मोदी कोचरव आश्रम का उद्घाटन और महात्मा गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान के पोखरन के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे भारत शक्ति अभ्यास का अवलोकन करेंगे।