NEET Paper Leak Case : एनईईटी एग्जाम विवाद में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक NEET एग्जाम का पेपर झारखंड से लीक हुआ था। एग्जाम विवाद में पुलिस ने देवघर से शनिवार को 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस जला हुआ पेपर और बुकलेट लेकर दिल्ली गई है। हालांकि पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। इधर शिक्षा मंत्रालय ने 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया।
NEET पेपर लीक को लेकर सरकार एक्शन मोड में है। NEET का पेपर झारखंड से ही लीक होने के सबूत मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ स्टूडेंट्स और सेंटर के पास पेपर पहले से पहुंच गया है और उसे रटवाया जा रहा है। पुलिस जब सेंटर पहुंची तो जला पेपर मिला और बुकलेट नंबर 6136488 बरामद की गई थी। मीडिया खबरों के मुताबिक यह बुकलेट हजारीबाग के एक सेंटर की है। इससे यह माना जा रहा है कि पेपर झारखंड से ही लीक हुआ था।
सरकार ने बनाई समिति : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर इस समय बहस छिड़ी हुयी है और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार ने कहा है कि वह विद्यार्थियों के हित के साथ किसी तरह से समझौता नहीं होने नहीं देगी।
इसी संदर्भ में इस समिति का गठन किया गया है। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के. राधाकृष्णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।