अंबाला। भारतीय वायु सेना के लिए ऐतिहासिक क्षणों के बीच बुधवार को राफेल लड़ाकू विमानों के पहले जत्थे ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश किया। फ्रांस से खरीदे गए ये राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पर उतरे।
Live Updates...
01:18 AM, 30th Jul
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमानों की पहली खेप के भारत आने पर वायुसेना को बधाई दी, लेकिन सवाल किया कि एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए की बजाय 1,670 करोड़ रुपए क्यों अदा की गई? उन्होंने यह सवाल भी किया कि 126 विमानों की जगह 36 विमान ही क्यों खरीदे गए और 30 हजार करोड़ रुपए का ऑफसेट ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की बजाय दिवालिया हो चुके एक उद्योगपति को क्यों दिया गया?
09:50 PM, 29th Jul
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राफेल विमान भारतीय वायुसेना के 'सिकंदर' हैं और यह अंबाला के लिए गर्व और ऐतिहासिक क्षण है कि वे यहां स्थित एयर बेस लाए गए हैं।
09:49 PM, 29th Jul
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमानों की पहली खेप के भारत आने पर, बुधवार को वायुसेना को बधाई दी और सवाल किया कि एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपए क्यों अदा की गई ?
09:46 PM, 29th Jul
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के रूप में पांच विमानों का बेड़ा फ्रांस से बुधवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचने पर कहा कि इससे न सिर्फ सुरक्षा बलों को और अधिक ताकत मिलेगी बल्कि वायुसेना देश पर आने वाले किसी भी खतरे को रोकने में अहम भूमिका भी निभाएगी।
09:44 PM, 29th Jul
भारतीय वायुसेना की शक्ति में कई गुना इजाफा करने वाले राफेल लड़ाकू विमानों के पहुंचने पर आज अंबाला के लोगों ने जश्न मनाया। उन्होंने नृत्य किया, एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं, तिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाए और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
04:16 PM, 29th Jul
-भारत में राफेल का जोरदार स्वागत, अमित शाह बोले-हथियारों को ले जाने में राफेल सबसे आगे
03:20 PM, 29th Jul
-राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, पांचों राफेल सुरक्षित लैंड हुए, सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत। वायुसेना की क्षमता में क्रांतिकारी बदलाव।
-ग्राफिक्स से जानिए राफेल की ताकत
03:12 PM, 29th Jul
-अंबाला एयरबेस पर पहुंचे 5 राफेल विमान।
-मेरिगनेक एयरबेस से सात घंटे से अधिक उड़ान भरने के बाद यूएई में सोमवार को अल धाफरा एयरबेस पर विमानों का जत्था उतरा था। यह फ्रांस से भारत के लिए उड़ान के दौरान एकमात्र पड़ाव था।
-इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने कहा कि भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद राफेल विमानों को दो सुखोई 30 एमकेआई ने अपने घेरे में ले लिया।
-30,000 फुट की ऊंचाई पर एक फ्रांसीसी टैंकर से हवा में इन लड़ाकू विमानों में ईंधन भरा गया था।
02:52 PM, 29th Jul
-राफेल का फ्रेंच भाषा में अर्थ तेज हवा का झोंका या आंधी होता है। इस लड़ाकू विमान को खरीदने को लेकर हुई डील ने भारतीय राजनीति में भी जबरदस्त हलचल मचा दी थी। क्षेत्रीय सैन्य संतुलन में अपना पलड़ा भारी रखने के लिए भारत को एक ऐसे मल्टीरोल कॉम्बेट फाइटर की जरूरत थी, जो चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों से ज्यादा ताकतवर और श्रेष्ठ हो।
भारतीय वायुसेना की यह तलाश कई देशों के विमानों की क्षमता और कीमत के अध्ययन के बाद फ्रांसीसी वायुसेना की रीढ़ कहे जाने वाले राफेल पर खत्म हुई।