नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए शनिवार को युवाओं से देश में भाईचारे और प्रेम का माहौल बनाने के लिए कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया।
गांधी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की बागडोर संभालने के बाद अध्यक्ष के तौर पर अपने पहले संबोधन में पार्टी में बुजुर्गों और युवाओं के बीच समन्वय बनाकर चलने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड तथा ग्रैंड यंग पार्टी बनाने जा रहा हूं।
भाजपा और मोदी पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह वह लोगों को बांटती है और हिंसा फैलाती तथा गुस्से की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस प्रेम, भाईचारा और लोगों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने देश के युवाओं का आह्वान किया कि वे इस काम के लिए कांग्रेस के साथ आएं।
गांधी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहती जबकि हम सभी के समावेश से चलना चाहते हैं। भाजपा से हमारी विचारधारा भले ही न मिलती हो लेकिन हम उसके लोगों को भी साथ लेकर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को 21वीं सदी में ले जाना चाहती है जबकि प्रधानमंत्री इसे पीछे ले जाना चाहते हैं। गांधी ने अपना भाषण अंग्रेजी में शुरू किया और बीच में कुछ देर हिंदी में भी बोले।
राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को आश्वासन दिया कि वह पार्टी को हिंदुस्तान की ‘‘ग्रैंड ओल्ड एंड यंग पार्टी’’ बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्रोध और गुस्से के राजनीति से लड़ेगी और उसे हरायेगी। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस सभी भारतीय लोगों के बीच संवाद का माध्यम बने तथा इस संवाद को सदा ही प्रेम एवं स्नेह की ओर अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि जैसे ही आप गरीबों के साथ खड़े होकर शक्ति के तंत्र को चुनौती देते हैं, जिस क्षण आप यह गरीबों के साथ खड़े होने की घोषणा करते हैं, आपको पराजित करने के लिए आप पर हमला होता है। आप पर सभी मोर्चों से प्रहार होते हैं। वे झूठ और विकृत (बातें) बोलते हैं। आज भारत में जो लोग सत्ता में हैं वे उस तंत्र के माध्यम से बने हैं जो भारत को गरीब रखता है।
राहुल ने वर्तमान हालात का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा देश, जिसका दर्शन एवं इतिहास प्रेम एवं करूणा से जन्मा है, इस तरह की भयावहता से घायल है तथा हमारे इस महान देश को हुए इस नुकसान की भरपाई कितनी भी बार गले लगाने से नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिगामी ताकतें इसलिए नहीं जीततीं क्योंकि वे सही हैं। वे इसलिए नहीं जीततीं क्योंकि वह सही बात के साथ खड़ी हैं। वे जीतती हैं क्योंकि वे ताकतवर हैं। उनकी ताकत जोड़तोड़ करने वाली और विकृत है तथा जिसे भी यह स्पर्श करती है वह दागदार हो जाता है।
राहुल ने आश्वासन दिया कि हमारी प्रतिबद्धता है कि हम प्रत्येक भारतीय की आवाज की रक्षा करेंगे। हम लोकतांत्रिक मूल्यों और अपने लोगों की इच्छाओं को कभी शांत नहीं होने देंगे। (वार्ता)