स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हुई। तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। विदर्भ और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है और एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।