Badrinath : बद्रीनाथ-केदारनाथ में तपती गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत

हिमा अग्रवाल

गुरुवार, 30 मई 2024 (19:08 IST)
जेठ की तपती गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्मी के चलते स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है। ऐसे में सनातन संस्कृति से जुड़े लोग पहाड़ों और चार धाम की यात्रा का रुख कर रहे हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कपाट खुलने के बाद से यहां तीर्थ यात्रा तीन सप्ताह से सामान्य चल रही है, लेकिन गुरुवार में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई है।
 
प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह बद्रीनाथ और केदारनाथ में धूप खिली थी, श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ देर बाद ही मौसम का रुख बदल गया और बद्रीनाथ में बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद बदरा थमी और धूप आ गई। मौसम की आंख-मिचौली में कभी धूप और बारिश का खेल चल रहा है। इसके चलते वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने रेन कोट पहन लिए है। बद्रीनाथ की विशाल चोटियां बर्फ से ढंकी हुई है, लेकिन बर्फ पिघलकर नीचे नहीं आई है। 
श्री केदारनाथ धाम में भी धूप और बादल सुबह से दिखाई दे रहे थे, दोपहर होते ही केदारनाथ धाम में बारिश हो गई। लेकिन गनीमत यह है कि दोनों धामों में वर्षा तीव्र नहीं है। इसके चलते यह धार्मिक यात्रा रुकी नहीं है, बल्कि गति धीमी हो गई है। भक्तगण उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में सामान्य रूप से दर्शन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी