राजस्थान : पाली में बड़ा हादसा, बेपटरी हुई जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (08:13 IST)
राजस्थान के पाली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी हो गईं। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 3.27 बजे हुआ। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसियों को घटना के बारे में जानकारी दी।

वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां बेपटरी हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है। जयपुर हेडक्वार्टर के उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारी मामले जांच कर रहे हैं।

इसके साथ ही रेलवे रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं।

<

Pali, Rajasthan | 8 coaches of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train derailed between Rajkiawas-Bomadra section of Jodhpur division at 3.27am today. No casualty reported. An accident relief train has been dispatched from Jodhpur by Railways:CPRO, North Western Railway

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 1, 2023 >रेल के कुछ यात्रियों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ही ट्रेन के भीतर वाइब्रेशन की आवाज आई और करीब 2-3 मिनट बाद गाड़ी रुक गई। हम नीचे उतरे तो देखा कि स्लीपर कोच की बोगियां बेपटरी हो गई हैं। घटना के 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई।
edited by navin rangiyal 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख