हरियाणा में वोटिंग से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल मिलने का फायदा भाजपा को चुनाव मिला, यह चुनावी नतीजे साफ करते है। हरियाणा की कुल 90 सदस्यीय विधानसभा सीट में डेरा सच्चा सौदा विधानसभा की 36 सीटों पर अपना प्रभाव रखती है। डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक जिलों में काफी प्रभाव है।
ALSO READ: हरियाणा में जीती बाजी कैसे हार गई कांग्रेस,सत्ता की हैट्रिक की ओर भाजपा
वहीं विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने खुल कर भाजपा का साथ दिया। दरअसल डेरा सच्चा सौदा ने अपनी एक पॉलिटिक्ल अफेयर्स कमेटी बनाई है जो निर्णय लेती है कि चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करना है। वहीं इसी कमेटी ने पिछले कुछ चुनावों से लगातार भाजपा के समर्थन में वोट की अपील कर रही है और इस बार भी चुनाव में भी उसने अपने समर्थकों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।