केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि आरबीआई के वॉलेट और करंसी चेस्ट में पर्याप्त नकदी है। फिर भी चारों छापेखानों में नोटों की छपाई बढ़ा दी गई है। रिजर्व बैंक का यह बयान इन रपटों के बीच आया है कि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार सहित कई राज्यों में नकदी की कमी हो गई है।