आरंभिक कारोबार में ही यह 63.82 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन शेयर बाजार में बाद में बिकवाली शुरू होने से मुद्रा बाजार में भी धारणा कमजोर हुई। इससे रुपया लुढ़कता हुआ 64.21 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।
कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में 30 पैसे की गिरावट के साथ 64.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स आज लगभग 287 अंक की गिरावट में बंद हुआ, वहीं दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में आरंभ में लुढ़कने के बाद डॉलर का सूचकांक बाद में 0.10 प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहा। (वार्ता)