रुपए में दो सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (19:47 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने और घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के दबाव में शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 30 पैसे टूटकर 64.21 रुपए प्रति डॉलर रह गया। भारतीय मुद्रा में यह 1 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।


पिछले तीन दिन कारोबारी दिवस में 49 पैसे मजबूत होने के बाद रुपया टूटा है। गुरुवार को यह 17 पैसे की तेजी के साथ 63.91 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। शेयर बाजार की शुरुआती मजबूती के कारण रुपए में आरंभ में तेजी रही। यह छह पैसे चढ़कर 63.85 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

आरंभिक कारोबार में ही यह 63.82 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन शेयर बाजार में बाद में बिकवाली शुरू होने से मुद्रा बाजार में भी धारणा कमजोर हुई। इससे रुपया लुढ़कता हुआ 64.21 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।

कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस की तुलना में 30 पैसे की गिरावट के साथ 64.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स आज लगभग 287 अंक की गिरावट में बंद हुआ, वहीं दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में आरंभ में लुढ़कने के बाद डॉलर का सूचकांक बाद में 0.10 प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी