arvind kejriwal news : आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अब सभी सुविधाएं छोड़ेंगे। वे मुख्यमंत्री के तौर पर मिले आवास को भी एक हफ्ते में खाली कर देंगे। कई बार हमलों का सामना करने के बावजूद वे सरकारी सुरक्षा को भी छोड़ेंगे। इसके बाद भगवान ही उनकी रक्षा करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल है, हमने समझाने की कोशिश की कि ये घर एक मुख्यमंत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा को लेकर भी जरूरी है। लेकिन वो नहीं माने। तो अब वह आम आदमी की तरह रहेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे जेल में खूंखार अपराधियों के बीच भगवान ने केजरीवाल की सुरक्षा की थी, वैसे ही अब भगवान उनकी रक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से दिल्ली की जनता बेहद दुखी और परेशान है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी जनता की अदालत में अग्नि परीक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है और अब जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाएगी और फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद केजरीवाल सरकार में ही मंत्री रही आतिशी ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को ना घर मिलता है और ना ही गाड़ी। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल सिर्फ एक विधायक रह जाएंगे और दिल्ली में विधायकों को भी ना तो घर मिलता है और ना ही गाड़ी। सिर्फ सैलरी मिलती है।