राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भविष्य में महा विकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तीनों दलों को मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर फैसला पार्टी और गठबंधन में शामिल घटकों के साथ बातचीत के जरिए ही लिया जाएगा।
खबरों के अनुसार, अपने 2 दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे शरद पवार ने रविवार को कई मुद्दों पर बात की है। महाराष्ट्र में भाजपा की मदद से एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद महा विकास अघाड़ी पार्टी के भविष्य को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मेरी इच्छा है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन को 2024 विधानसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ना चाहिए।
गोवा में कुछ कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर पवार ने कहा कि कैसे कोई भूल सकता है जो कर्नाटक, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि गोवा में ऐसा होने में समय लगेगा।
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत होने के बाद 29 जून को एमवीए सरकार का पतन हो गया था। शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की, जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।