नरेंद्र मोदी ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, शशि थरूर को सता रहा है इस बात का डर

मंगलवार, 3 मार्च 2020 (09:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत क्या दिए, देशभर में हड़कंप मच गया। हर जुबां पर मोदीजी की चर्चा थी। इस बीच शशि थरूर द्वारा किया गया एक ट्वीट भी चर्चा का विषय बन गया। इसमें उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह सोशल मीडिया पर बैन लगाने की तैयारी तो नहीं है?

यह सवाल उठने लगे कि आखिर पीएम मोदी सोशल मीडिया से क्यों हटने जा रहे हैं? लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील कर रहे थे। कई लोगों ने उन पर भावनात्मक दबाव बनाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मोदी नहीं, तो हम भी नहीं।  

ALSO READ: मोदी को फॉलो करेंगी अमृता फडणवीस, क्या लग जाएगी सोशल मीडिया छोड़ने की होड़...
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर चिंता जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान ने लोगों को चिंतित कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगोंं को डर सता रहा है कि क्या यह पूरे देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का प्रस्ताव है? 

ALSO READ: #NoSir : क्या आने वाला है स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म? पीएम मोदी के ट्‍वीट से मचा हड़कंप
थरूर ने इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा, 'पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया सकारात्मक और उपयोगी संदेश भेजने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है और यह नफरत फैलाने के लिए नहीं है।'
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौंकाने वाला ट्‍वीट किया। उन्होंने अपने ट्‍वीट में लिखा कि सोच रहा हूं कि इस रविवार से सोशल मीडिया से हट जाऊं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ट्‍वीट के बाद सोशल मीडिया में खलबली मच गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फेसबुक, ट्‍विटर, इंस्टाग्राम और यूट्‍यूब रविवार से छोड़ सकता हूं। आपको जल्द इस बारे में सूचित करूंगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी