CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल
अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी को रोष, अतीत और नकारात्मक आलोचना की नहीं बल्कि आशा, भविष्य और सकारात्मक विमर्श वाला दल होना चाहिए। थरूर ने कांग्रेस अधिवेशन में पेश प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए यह भी कहा कि पार्टी को उन मतदाताओं का समर्थन फिर से हासिल करने का प्रयास करना होगा, जो 2009 में पार्टी के साथ थे।
2024 में हमारे पास अच्छी और बुरी दोनों खबरें थीं : थरूर ने कहा कि 2024 में हमारे पास अच्छी और बुरी दोनों खबरें थीं। लोकसभा में हमारी ताकत दोगुनी हो गई, लेकिन उसके बाद राज्य के चुनावों में हमें झटका लगा। एआईसीसी का यह सत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें उन मतदाताओं का समर्थन पुन: प्राप्त करने की आवश्यकता है, जो 2009 में हमारे साथ थे। हम ऐसा केवल रचनात्मक आलोचना के माध्यम से ही कर सकते हैं, अथक नकारात्मकता के माध्यम से नहीं।
थरूर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग उत्तर को दक्षिण से विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं दक्षिण भारत से हूं। लेकिन मैं यह भी कहता हूं कि 'नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो'। भारत को जोड़ने का काम, हम सभी का है। चाहे हम उत्तर भारत से हों, दक्षिण से, पूर्व से या पश्चिम से.... भारत हमारा है।(भाषा)