shivraj attacks Rahul Gandhi : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह याद आता है। उन्होंने कहा कि शकुनि धोखे और कपट का प्रतीक। चौसर धोखा और चक्रव्यूह घेरकर मारना है। ALSO READ: राहुल गांधी को क्यों सता रहा ED से पूछताछ का डर, आखिर किस मामले में कस सकता है शिकंजा?
शिवराज ने राज्यसभा में कहा कि 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी' जब हम महाभारत काल में जाते हैं तो हमें भगवान श्रीकृष्ण नजर आते हैं, जबकि विपक्ष को छल- कपट और अधर्म के प्रतीक शकुनी तथा चौसर का ध्यान आता है।
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस वर्षों तक सरकार में रही, लेकिन सिंचाई की व्यवस्थाओं पर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। इसके एक नहीं अनेक उदाहरण हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया। ईडी मेरे घर छापा मार सकती है।