सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लेकर आया है बंपर वैकेंसी। नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कॉन्ट्रेक्ट आधार पर निकाले गए पदों के लिए आवेदन 6 से 22 सितंबर, वहीं रेगुलर आधार पर निकाले गए पदों के लिए 6 से 25 सितंबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
कॉन्ट्रेक्ट पदों के लिए आवेदन 6 से 22 सितंबर 2019 तक, वहीं रेगलुर पदों के लिए 6 से 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कॉन्ट्रैक्ट आधार पर केवल 4 पदों को भरा जाएगा, वहीं रेगुलर आधार पर करीब 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा। रेगुलर आधार पर निकाले गए पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की संभावित तारीख 20 अक्टूबर 2019 है।
इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंक मेडिकल ऑफिसर (BMO-II) के पद पर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर कुल 56 वैकेंसी निकाली गई हैं, एमबीबीएस डिग्रीधारक कैंडिडेट्स इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 19 सितंबर है।