Rs 200 subsidy on LPG cylinder: महंगाई से जूझ रही जनता के एक वर्ग को थोड़ी राहत देते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस संबंध में कैबिनेट ने भी अपनी हरी झंडी दे दी है। इसे केन्द्र सरकार का चुनावी दांव माना जा रहा है, क्योंकि जनता पहले से ही महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है।
सरकार की घोषणा के मुताबिक आम उपभोक्ता को सिलेंडर पर 200 रुपए का फायदा होगा, जबकि उज्जवला कनेक्शन धारकों को 400 रुपए का फायदा होगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि सिर्फ उज्जवला योजना लाभार्थियों को ही इसका फायदा मिलेगा, लेकिन बाद में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 200 रुपए की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपए की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है।
दिल्ली में सिलेंडर अब 903 रुपए में : इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपए होगी, जो अभी 1103 रुपए है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपए में मिलेगा।