सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा पति का संदेश, दी 6 गारंटी, पूछा सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 31 मार्च 2024 (13:50 IST)
Sunita Kejriwal in ramlila maidan : ED हिरासत में पति अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे गए संदेश को पढ़ते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अगर आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को मौका देते हैं तो हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि भारत मां दर्द में हैं। कुछ लोगों को भारत से नफरत से नफरत हैं। हमारे दिल में इंडिया है। हम महान राष्‍ट्र का निर्माण करेंगे। 
 

#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal reads out his message from the jail.

Quoting Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal says, "I am not asking for votes today... I invite 140 crore Indians to make a new India... India is a… pic.twitter.com/rCPuMYhoex

— ANI (@ANI) March 31, 2024
केजरीवाल की 6 गारंटी : उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से 140 करोड़ भारतवासियों को 6 गारंटी देता हूं। पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे। हर गांव हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक MSP पर फसलों की कीमत दिलवाएंगे। और दिल्ली वासियों को उनका हक दिलाएंगे, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि यह ऐलान करने से पहले मैंने INDIA गठबंधन के साथियों से उनकी अनुमति नहीं ली लेकिन उम्मीद है कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं होगी। यह गारंटी हम अगले 5 वर्ष में पूरी करेंगे।
 
सुनीता ने पूछा सवाल : सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल एक सच्चे देश भक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज़्यादा दिन तक आपको जेल में नहीं रख पाएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी