रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे डीआरडीओ ने बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एडवांस्ड एरिया डिफेंस (एएडी) का सफल परीक्षण किया। परीक्षण को सफल करार देते हुए उसने कहा, 'मिशन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डीआरडीओ इंडिया ने सफलतापूर्वक बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर एडवांस्ड एयर डिफेंस का साढ़े ग्यारह बजे ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया और मिशन के सभी लक्ष्यों को सटीक तरीके से हासिल किया गया। यह मिसाइल 15 से 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन की तरफ से आने वाली मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है।' इस इंटरसेप्टर में नौवहन प्रणाली, एक हाईटेक कंप्यूटर और विद्युत-यांत्रिक उत्प्रेरक लगे हैं।
सूत्रों ने कहा कि इंटरसेप्टर, एक उन्नत वायु रक्षा मिसाइल है जिसे अभी कोई औपचारिक नाम नहीं दिया गया है। मिसाइल को डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज पर स्थित लॉन्चपैड संख्या-4 पर लगाया गया और यह समुद्र की सतह पर हवा में स्थित अपने लक्ष्य पर निशाना साधने के लिए बढ़ गई।