नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में अयोध्या मामले की 8 फरवरी को होने वाली सुनवाई से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानूनी विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बोर्ड के एक प्रमुख सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि बोर्ड की यह राय है कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई कर सभी तथ्यों एवं दस्तावेजों पर गौर किया जाए और जल्द फैसला किया जाए।
यहां इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में बैठक के बाद जिलानी ने बताया कि 8 फरवरी को सुनवाई होने जा रही है और इससे पहले हमने कानूनी जानकारों के साथ बैठक की और अपनी तैयारी को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारा शुरू से ही यह कहना रहा है और आज भी यही राय बनी है कि मामले की जल्द एवं विस्तृत सुनवाई की जाए और सभी तथ्यों एवं दस्तावेजों पर गौर किया जाए।