सुप्रीम कोर्ट जज विवाद में सुलह के आसार, जजों से मिला बीसीआई प्रतिनिधिमंडल

रविवार, 14 जनवरी 2018 (17:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अधिवक्ता परिषद (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की अगुवाई में उसका एक प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों से रविवार को मुलाकात कर न्यायपालिका को प्रभावित करने वाले संकट पर विचार विमर्श कर रहा है।
 
सूत्रों के मुताबिक 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय के कुछ न्यायाधीशों से पहले ही मुलाकात कर चुका है और अब इनका शेष न्यायाधीशों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इनमें प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी शामिल हैं।
 
बीसीआई ने शनिवार को ही 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन कया है जिसका मकसद उच्चतम न्यायालय के 4 वरिष्ठ न्यायाधीशों की प्रेस कान्फ्रेंस से सामने आए मुद्दों पर अन्य न्यायाधीशों से विचार-विमर्श करना है।
 
जनवरी 12 को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ ने शनिवार को वस्तुत: प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ बगावत कर दी थी। उन्होंने मामलों को आवंटित करने समेत कई समस्याएं गिनाईं थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी