NEET-PG काउंसिलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 27 फीसदी OBC आरक्षण को मंजूरी

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (11:06 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में NEET-PG काउंसिलिंग को हरी झंडी दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और EWS के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण को भी मंजूरी दे दी।

शीर्ष अदालत ने कहा कि नीट-पीजी के लिए शिक्षण सत्र 2021-22 में ईडब्ल्यूएस मानदंड पूर्व की अधिसूचना के अनुसार ही होंगे, और आगे के लिए इस पर निर्णय लिया जाएगा।
 
उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम आदेश में वर्ष 2021-22 के लिए अधिसूचित मानदंड के अनुसार नीट-पीजी की काउंसलिंग शुरू करने की अनुमति दी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कोटे की वैधता को बरकरार रखा।

अदालत ने EWS के लिए 8 लाख रुपए की आय संबंधी मानदंड को चुनौती देने वाली याचिकाओं को 5 मार्च को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।
 
Koo App
Big relief-SC allows resumption of NEET-PG medical counselling process .. congratulations to all who secured their seat in #NEETPG2021 and to the protesting Doctors #neetpg2021counselling

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी