5 टॉप आतंकी कमांडर : फिलहाल जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक भारत के ऑपरेशन में लश्कर और जैश के 5 टॉप आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि भारत के हमले में लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सर कादियान उर्फ अबू जंदाल मारा गया, वहीं जैश का टॉप कमांडर खालिद उर्फ अबू अक्सा भी मारा गया। इनके अलावा जैश का हाफिज मोहम्मद जमील, मसूद अजहर का बहनोई और टॉप आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन भी मारा गया। इन सभी टॉप आतंकवादी कमांडरों का संबंध जैश और लश्कर से है।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया