आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में अग्निवीर पायनियर बैच का प्रशिक्षण

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (16:31 IST)
अहमदनगर (महाराष्ट्र)। आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल, अहमदनगर ने 1 जनवरी 2023 से नई अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए गहन प्रशिक्षण, परिदृश्य आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, निशानेबाजी, सामान्य सैन्य ज्ञान, बुनियादी रणनीति में सामरिक कौशल, निहत्थे युद्ध और स्थितिजन्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
यह एक बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग का एक हिस्सा है और उसके बाद उनके संबंधित ट्रेडों में एडवांस मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। आर्म्ड कोर सेंटर और स्कूल में प्रशिक्षित अग्निवीर को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद अग्निवीरों को युवा सैनिकों के रूप में प्रमाणित किया जाएगा और वे आर्म्ड कोर के विभिन्न रेजीमेंटों में शामिल होंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख