200 रुपए का नोट शुक्रवार को बाजार में, जानिए क्या है इसमें खास...

गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (14:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 200 रुपए का नया नोट जारी करेगा। यह नोट चुनिंदा रिजर्व बैंक कार्यालयों तथा कुछ बैंकों से जारी किया जाएगा। 
 
केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस नए नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का रूपांकन होगा। इस नोट की पृष्ठभूमि चमकते पीले रंग की होगी।
 
बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 25 अगस्त, 2017 को महात्मा गांधी (नई): श्रृंखला में 200 रुपए का नया नोट जारी करेगा। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई बहुत पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि यह नोट एटीएम से नहीं मिलेगा। इसे बाजार में बैंकों के जरिए ही लाया जाएगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी