उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां लंबे समय तक शासन किया और राज्य को बीमारू राज्य बना दिया था। कांग्रेस राज में लाखों लोगों ने पलायन किया। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा राज में राज्य में अराजकता चरम पर थी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में सकारात्मक माहौल बनाया। इस वजह से अब एक बार फिर लोग उत्तरप्रदेश में लौटने लगे हैं।
इस वजह से राज्य में निवेश के लिए बेहतर माहौल रहा और यहां 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया। राज्य में 2 साल में जितना निवेश हुआ, उतना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ। निवेश की वजह से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गई, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम, हर किसान का औसतन 60 हजार रुपए का कर्ज माफ किया गया।