Ukraine insulted Mother Kali : यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से हिन्दुओं की देवी काली माता की विवादित तस्वीर पोस्ट की गई, जिसे यूक्रेन ने 'वर्क ऑफ आर्ट' बताया है। इस आपत्तिजनक फोटो से हिंदुओं में रोष है। तस्वीर में विस्फोट के बाद के गुबार में काली माता को अपमानजनक हालत में दिखाया गया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है।
खबरों के अनुसार, कई बार विदेश धरती से भारत के देवी-देवताओं का अपमान किया चुका है। इस बार रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन ने मां काली का अपमान किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने 2 फोटो शेयर की है, एक फोटो में बादल दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में मां काली को हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो जैसे दिखाया गया है।
यूक्रेन में आक्रमण को लेकर अभी तक भारत ने रूस की आलोचना नहीं की है और इस बात को लेकर यूक्रेन चिढ़ा हुआ है। जब भारत ने यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बाहर निकालना शुरू किया था, उस वक्त भी यूक्रेन के लोगों ने भारत के खिलाफ अपनी खीझ निकाली थी।
विवाद के बाद आखिरकार यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय को घुटने टेकने पड़े। यूक्रेन ने गलती का एहसास होने के बाद अब मां काली पर किए गए विवाद फोटो वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या मां काली का अपमान करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की माफी मांगेंगे? फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour