पुलिस ने कहा कि बैग की जांच के लिए बम निरोधक और श्वान दस्तों को बुलाया गया, लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। बैग में कुछ पुराने कपड़े और निजी सामान था। डीसीपी ने कहा कि बैग के मालिक की पहचान की जा रही है और इलाके के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।