दिसंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर पर, CMIE ने जारी किए आंकड़े
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (22:23 IST)
मुंबई। देश में बेरोजगारी दर दिसंबर, 2021 में बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर 7.91 प्रतिशत पर पहुंच गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में बेरोजगारी दर 7 प्रतिशत थी। बेरोजगारी का यह आंकड़ा अगस्त के बाद सर्वाधिक है। उस समय बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत थी।
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में शहरों में बेरोजगारी दर 9.30 प्रतिशत थी जो नवंबर, 2021 में 8.21 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 7.28 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व माह में 6.44 प्रतिशत थी।
सीएमआईई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास ने कहा कि दिसंबर, 2021 में रोजगार बढ़ा है लेकिन नौकरी के इच्छुक लोगों की संख्या उससे अधिक है।
उन्होंने कहा, यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि श्रम बाजार में आवक अधिक रही। लगभग 83 लाख अतिरिक्त लोग नौकरी की तलाश में थे। हालांकि 40 लाख नौकरी चाहने वालों को ही रोजगार मिला।(भाषा)