PM Surya Ghar Yojana में अच्छे प्रदर्शन पर उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन को मिला पुरस्कार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 22 जनवरी 2025 (11:11 IST)
UPCL got award in PM Suryaghar Yojana: पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया है।
 
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत यूपीसीएल को 9.5 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है।ALSO READ: ट्रंप ने पुतिन को कहा स्मार्ट, ट्रंप राज में कैसे रहेंगे अमेरिका और रूस के संबंध?
 
14 हजार से अधिक घरों में छतों पर सौर संयंत्र स्थापित : यादव ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक 14 हजार से अधिक घरों में छतों पर सौर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं जिससे करीब 50 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् और अपर सचिव रंजना राजगुरु भी मौजूद थे।ALSO READ: विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली में 3 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें
 
धामी ने यूपीसीएल को पुरस्कार मिलने पर बधाई दी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपीसीएल को पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। धामी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में उत्तराखंड ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है। यह योजना परंपरागत ऊर्जा के स्रोतों पर निर्भरता कम करते हुए लोगों की आर्थिक स्थिति को संवारने का भी एक माध्यम है। यूपीसीएल इस उपलब्धि के लिए बधाई का हकदार है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी