नारायण ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने के प्रयास में ट्रक को बाईं ओर मोड़ा था, लेकिन वाहन ज्यादा मुड़ने के कारण करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा। उन्होंने कहा कि सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने बताया कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (केआईएमएस) अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।(भाषा)