अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने किया ताजमहल का दीदार, कहा- यह अद्भुत है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (14:37 IST)
James David Vance visited the Taj Mahal: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस (James David Vance) ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया। जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की खेरिया हवाई अड्डे पर अगवानी की। उन्होंने बताया कि उसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार से ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया।
 
वेंस ने ताजमहल का भ्रमण करने के बाद आगंतुक डायरी में लिखा कि ताजमहल अद्भुत है। यह सच्चे प्रेम, मानवीय प्रतिभा का प्रमाण है और भारत जैसे महान देश की एक लाजवाब कृति है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति श्री जे.डी. वेंस और उनके परिवार का उत्तरप्रदेश में हार्दिक स्वागत है। यह भारत का पवित्र हृदय स्थल है और अपनी शाश्वत भक्ति, जीवंत संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है।ALSO READ: परिवार समेत आमेर पहुंचे उपराष्‍ट्रपति वेंस, हाथियों ने सूंड उठाकर किया स्वागत
 
सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा, उन्हें सजाया गया। सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत का झंडा लेकर वेंस का स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक और बेटी मीराबेल भी हैं। परिवार 4 दिवसीय भारत यात्रा पर है।
 
हवाई अड्डे पर वेंस को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बातचीत करते देखा गया जिन्होंने मेहमानों का फूलों से स्वागत किया। वेंस परिवार ने हवाई अड्डे से ताजमहल तक कार से यात्रा की। उनके काफिले के मार्ग के साथ-साथ आसपास के मार्गों को भी विशेष रूप से सजाया गया था जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चे अमेरिकी ध्वज और तिरंगा दोनों को लहराते हुए सड़कों पर खड़े थे। सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के प्रस्थान मार्ग के प्रमुख चौराहों पर रंग-बिरंगी रंगोली, रेत कला और आकर्षक सजावट की गई जिससे उत्सव का माहौल बन गया।ALSO READ: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर, हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत, अनेक मुद्दों पर होगी बातचीत
 
इस हाईप्रोफाइल यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हवाई अड्डे से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक 12 किलोमीटर का रास्ता भारी सुरक्षा घेरे में था। बयान में कहा गया कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को 3 दिन पहले से ही आगरा में तैनात किया गया था और उपराष्ट्रपति के काफिले की आवाजाही के दौरान पूरे मार्ग को जीरो-ट्रैफिक जोन घोषित कर दिया गया था।
 
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि परिवार ताजमहल देखने के बाद हवाई अड्डे लौट गया। परिवार ने आगरा में करीब 3 घंटे बिताए जिसमें से 1 घंटे से ज्यादा समय ताजमहल में बिताया। वेंस ने सोमवार को अपनी भारत यात्रा की शुरुआत यमुना के किनारे स्थित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की और फिर उन्होंने राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी