विहिप ने उठाई भारत में तबलीगी जमात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (21:15 IST)
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बृहस्पतिवार को मांग उठाई कि सरकार भारत में तबलीगी जमात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। साथ ही विहिप ने दारुल उलूम देवबंद और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर निशाने साधते हुए आरोप लगाया कि ये तबलीगी जमात को 'प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष' तौर से मदद पहुंचाते हैं।

विहिप ने एक बयान में यह भी मांग की कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज इमारत और तबलीगी जमात के बैंक खातों को सील किया जाए और इसके आर्थिक जरियों और संसाधनों के बारे में पता लगाया जाना चाहिए।

विहिप ने आरोप लगाया, न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया तबलीगी जमात और इसके निजामुद्दीन मरकज के गैर कानूनी कामों के कारण आज गंभीर परेशानी में है। बयान में मांग की गई कि भारत में तबलीगियों, तबलीगी जमात और इज्तिमा (धार्मिक जुटान) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने तबलीगी जमात और अल-अहबाब को 'समाज के लिए खतरा और आतंकवाद का द्वार' करार देते हुए इन संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी