नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा और पश्चिम बंगाल समेत 13 राज्यों की 32 सीटों पर में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी।
मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा और रैगांव, जोबट तथा पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनावों के लिए आज सुबह सात बजे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। कुल 3944 मतदान केंद्रों पर 26 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शाम छह बजे तक कर सकेंगे।
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों- दिनहाटा, नदिया की शांतिपुर, उत्तर 24 परगना की खरदा और दक्षिण 24 परगना जिले की गोसाबा पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।